बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के धौकलपुर गांव में जमीन के बंटवारे का विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे छोटे भाई को पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। धौकलपुर गांव निवासी पीड़ित प्रवेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पिता द्वारा पूर्व में कुछ जमीन बड़े भाई दिनेश कुमार के नाम की गई थी। प्रवेश का कहना है कि उसने भी पिता से अपने नाम जमीन करने की बात कही थी, जिससे उसका भाई दिनेश नाराज़ रहने लगा था। मंगलवार की शाम करीब पाँच बजे प्रवेश अपने खेत में खाद डाल रहा था। इसी दौरान दिनेश कुमार मौके पर पहुँचा और गाली-गलौज करते हुए अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि हमले में उसके सिर में चोट आई और हमलावर ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। ...