पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कृपा निवासी डालचंद पुत्र मोहनलाल ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 24 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे उसके भतीजे सुमित और विनीत ने मकान के बंटवारे को उसके साथ लेकर गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त दोनों भाइयों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...