पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ललौरीखेड़ा निवासी हसरत खान ने जहानाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि जमीन के बंटवारे में उसके तहेरे भाई इब्राहिम, इस्लाम और परवेज ने उसको बीच का खेत दे दिया। जब उसने अपने हिस्से के खेत को बेचने चाहा तो आरोपियों ने विरोध किया और बिक्री से रोका। इसी रंजिश के कारण 29 नवंबर को शाम सात बजे आरोपी उसके घर में घुस आए, उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...