फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- नवाबगंज संवाददाता। एक गांव निवासी कैलाश कुमार शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे घर पर मौजूद थे तभी परिवारी युवक घर पर आया और जमीन के बंटवारे को लेकर गाली गलौज करने लगे। कैलाश ने गाली गलौज करने से मना किया। युवक ने हरियाणा प्रांत के पानीपत में कौशल व छोटे भाई सचिन के सहयोग से एक प्लाट खरीदा था। उसे भी कैलाश को बिना बताए बेच दिया। कैलाश ने जमीन का हिसाब करने को कहा और छोटे भाई सचिन के रुपए देने की बात कही। जिस पर युवक व उसके परिजनों ने कैलाश को मारपीट कर दी। बचाने आए भाई सचिन को भी लात घूंसो लाठी डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट में कैलाश चोटिल हो गया। थाना पुलिस को कैलाश ने युवक सहित दो के खिलाफ नामदर्ज तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...