प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के शमशेरगंज (सिंधौर) निवासी उर्मिला पत्नी रमेशचंद्र मोदनवाल निवासी एसपी से शिकायत की। आरोप है कि 13 जून की शाम पीड़िता के पति चाट की दुकान लगा रहे थे। उसी समय देवर सुरेशचंद्र व पत्नी पूनम जमीन के बंटवारे को लेकर लाठी लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट में गंभीर चोट लगने से रमेशचंद्र बेहोश हो गए। इसके बाद भी आरोपियों ने मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। सुनवाई न होने पर एसपी से गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...