अमरोहा, नवम्बर 22 -- बछरायूं, संवाददाता। पैतृक भूमि भाई ने फर्जी कागजात तैयार कराकर बेच दी। पीड़ित ने मामले में न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी शरद सिंह ने न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि उनके पिता ब्रजराज सिंह के नाम दर्ज करीब 60 बीघा पैतृक भूमि गांव नांगलिया मेव थाना गजरौला में है। उनका कहना है कि गाटा संख्या 153, 155, 156 की इस भूमि का कभी भी पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ। इसके बावजूद उनके भाई राकेश सिंह ने कथित रूप से फर्जी कागजात तैयार कर उक्त भूमि का बैनामा गजरौला क्षेत्र के कुछ लोगों के नाम करा दिया। पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत पहले स्थानीय पुलिस से की गई लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। अदालत के निर्देश पर गजरौला...