प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। जमीन के नाम पर एक युवक से 70 हजार रुपये हड़प लिए गए। मामले में पीड़ित ने जतिन उर्फ जीतू के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। करेली के करेलाबाग जीटीबी नगर निवासी संदीप कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जतिन उर्फa जीतू जमीन दिलाने के नाम पर जून 2024 को 70 हजार रुपये लिया और कहा कि तुम्हें पीपलगांव में जमीन बारह हजार प्रतिवर्ग गज से सौ वर्गगज दिला दूंगा। आरोप है कि उसने कई विवादित जमीनों को दिखाया तो पीड़ित ने जमीन लेने से मना कर दिया। रुपये मांगने पर आरोपित ने एक चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...