बगहा, सितम्बर 22 -- नरकटियागंज। जमीन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई है।मामले में पीड़ित शिवगंज वार्ड 6 निवासी मो याहिया ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौपा है।इसमें पुरानी बाजार वार्ड 2 निवासी बरकात अली को आरोपित किया गया है।आरोप है कि सहोदरा थाना के धनौजी गांव में 10 कट्ठा जमीन को लेकर वर्ष 2023 में आरोपित से बात हुई।कुल 62 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ।उसके बाद उसने आरोपित को 40 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया।जमीन रजिस्ट्री करने को कहने पर वह टाल मटोल करने लगा। बीते शनिवार को जब वह आरोपित के दरवाजे पर गया तो आरोपित ने गाली गलौज शुरू कर दी और अपने अन्य परिवार वालो के साथ मिलकर भगा दिया।आरोपित ने जान से मारने की धमकी भी दी।थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।उसके बाद अग्रेत...