बोकारो, फरवरी 23 -- चिरा चास पुलिस ने शनिवार को जमीन के नाम पर ठगी का केस दर्ज किया है। सुल्तान नगर निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन के लिखित शिकायत पर सेक्टर चार निवासी हरेंद्र सिंह, चम्पा देवी, गुड्डू को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। सूचक का कहना है कि आरोपियों ने साजिश के तहत एक जमीन बेचने का वादा कर कुल 22 लाख 35 हजार रुपया ले लिया। पर जमीन रजिस्ट्री नहीं किया। रुपए मांगने पर लौटा भी नहीं रहा है, उल्टे धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...