प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। राजरूपपुर निवासी अविनाश दुबे से जमीन के नाम पर 12.45 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। धूमनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर अतुल कुमार राय, अर्चना राय व शिवनंदन राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अविनाश दुबे का आरोप है कि बलिया जिले के अतुल कुमार राय व उनकी पत्नी अर्चना राय और श्वसुर शिवनंदन को जमीन का सौदा 35 लाख रुपये में तय हुआ था। बतौर एडवांस 12.45 लाख रुपये दिया था। लेकिन, महीनों बीतने के बाद भी जमीन का बैनामा किया गया। अविनाश दुबे ने जब अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए भगा दिया। आरोप है कि रुपये भूल जाने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...