गोरखपुर, जनवरी 29 -- पीपीगज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया व नयागांव के दो लोगों से जमीन रजिस्ट्री बैनामा करने के नाम पर लगभग नौ लाख रुपये लेकर हड़पने कर मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़ियां निवासी कमलेश यादव व नयागांव निवासी मुशीर अहमद का आरोप है कि उसने जमीन के नाम पर लगभग नौ लाख रुपये दो लोगों ने लिया। जमीन रजिस्ट्री करने के लिए खाते में रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दे रहे हैं। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...