गोपालगंज, जुलाई 7 -- - यूपी के लखनऊ में जमीन दिलाने का दिया था झांसा - कुचायकोट के सासामुसा निवासी ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी फुलवरिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव के इम्तियाज अहमद और उनके तीन पुत्रों आमिर इम्तियाज, नादिन इम्तियाज और यासिर इम्तियाज पर जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। मामले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव निवासी जमालुद्दीन अहमद ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि पीड़ित जमालुद्दीन को लखनऊ के रजवाही मोहल्ला में एक प्लॉट दिखाकर दो वर्ष पूर्व उक्त राशि तीनों बेटों के अलग-अलग खातों में किश्तों में ली गई। दो वर्ष बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने जमीन रजिस्ट्री कराने की बात कही, तो आरोपियों ने जमीन देने से इनकार कर दिया और...