हाथरस, सितम्बर 4 -- मुरसान। क्षेत्र के एक गांव में जमीन के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने पैसे देने के नाम पर बैनामे की बात कही, लेकिन उस जमीन पर पहले से मुकदमा चल रहा है। हाथरस क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात मुरसान क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक हुई। राहुल ने युवक से कोई बिकाऊ जमीन के मामले का जिक्र किया। आरोपी ने मुरसान क्षेत्र के गांव खजूरिया चौराहा के पास एक गड्ढे वाली जमीन को अपना बताया। जब दोनों के बीच जमीन का आपस में सौदा हो गया। जब राहुल ने एडवांड के तौर पर कुछ पैसे दे दिए। वहीं कुछ दिन बाद जब आरोपी ने बाकी पैसों की डिमांड की तो राहुल ने बाकी पैसे करीब पांच लाख रुपए नगद और इतने ही रुपए ऑनलाइन एकाउंट में डाल दिए। आरोपी आए दिन ऑनलाइन एकाउंट बदल बदल के राहुल से पैसा ले...