आगरा, नवम्बर 29 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में गंगा पार स्थित गांव बरौना में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी ने तहरीर में 37 नामजद व 60 अज्ञात आरोपियों को शामिल किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश भी दी हैं। बता दें कि गुरुवार को बरौना गांव में दो पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े की सूचना पर चौकी प्रभारी कादरगंज मय पुलिस बल के गांव पहुंच गए थे। घटनास्थल पर पुलिस के समक्ष भी दोनों पक्ष आपस में लड़ झगड़ रहे थे, दोनों ओर से लाठी डंडे, मारपीट, फायरिंग, पथराव आदि किया जा रहा था, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। म...