बिहारशरीफ, दिसम्बर 12 -- जमीन के कारोबारी युवक की पीटकर हत्या बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी के पास मिला शव रुपये के लेन-देन में तीन दोस्तों पर लगा हत्या का आरोप परिजन का आरोप-रुपये के लिए किया टार्चर फोटो : हत्या01-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शुक्रवार को रोती-बिलखतीं मृत युवक की परिजन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर्स कॉलोनी के पीछे खाली पड़ी जमीन पर शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिली। सफाईकर्मियों ने सबसे पहले शव को देखकर शोर मचाया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कई घंटे बाद मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलकचक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है। वह जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करता था। पिछले दो महीने से शहर के धनेश्व...