हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 24 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार के 58 अंचलाधिकारियों (सीओ) को नोटिस भेजा है। आम लोगों का जमीन से जुड़े काम समय पर नहीं करने वाले ऐसे सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर मांगे गए स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सीओ पर नियमानुसार विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इसके तहत प्रपत्र क गठित करने से लेकर वेतन वृद्धि पर रोक या पदोन्नति भी रोकी जाएगी। विभाग ने बीते दिनों जमीन से जुड़े कार्यों की राज्यस्तरीय समीक्षा की। विभाग ने म्यूटेशन डिफेक्ट चेक अप्लीकेशंस की समीक्षा के दौरान पाया कि कई अंचल में दाखिल-खारिज निबटारे की गति धीमी है। अंचल कार्यालय में बड़ी संख्या में या तो आवेदन लंबित हैं या अवैध कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है। वहीं, म्यूटेशन अप्लीकेशंस की ...