रांची, अगस्त 5 -- रांची। तुपुदाना बस्ती के रहने वाले नवनीत कुमार से जमीन के एवज में 96 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। नवनीत ने धुर्वा थाने में धर्मेंद्र कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। नवनीत ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें और उनके दोस्त को फरवरी 2025 में तुपुदाना इलाके में एक जमीन दिखाया। सौदा तय होने के बाद धर्मेंद्र ने कुल 96 लाख रुपए लिया। यह राशि लेने के धर्मेंद्र ने उन्हें न तो जमीन दिया और न ही पैसे ही लौटाए। जिसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...