सीतापुर, अगस्त 5 -- सीतापुर। डीएम अभिषेक आनंद ने समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेता (सहकारी एवं निजी क्षेत्र) को निर्देशित किया है कि जिन किसानों के पास 02 एकड़ या अधिक जमीन है, उनको चार बोरी यूरिया दी जाये। जिन किसानों के पास पांच एकड़ या अधिक जमीन है ऐसे किसानों को आठ बोरी तक यूरिया दी जाये। परन्तु उनकी जमीन की नकल खतौनी तहसील से प्रमाणित हो तभी आठ बोरी यूरिया दी जाये। इसके साथ-साथ यह भी लिखित में लिया जाये कि खरीफ फसल हेतु संस्तुति मात्रा के अनुसार पहली बार यूरिया क्रय कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...