फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह पेपरलेस और ऑनलाइन कर दिया है। यह नई व्यवस्था एक नवम्बर यानी शनिवार से प्रदेशभर में लागू होगी। इस प्रणाली से न केवल लोगों को लंबी कागजी प्रक्रिया से राहत मिलेगी, बल्कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्मार्ट सिटी में दो तहसीलें और चार उप तहसीलें हैं, जिनमें फरीदाबाद और बल्लभगढ़ तकसील हैं, जबकि उप तहसीलें तिगांव, धौज, दयालपुर और गौंछी हैं। इनमें रोजाना काफी संख्या में लोग रजिस्ट्रियाें के लिए पहुंचते हैं।रोजाना करीब 500 लोगों को रजिस्ट्रियों के लिए टोकन दिया जाता है। इसके बावजूद अनेक लोगों को बिना रजिस्ट्री के वापस लौटना पड़ता है। पुरानी प्रक्रिया में ...