गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के तहसीलों से लेकर उप तहसीलों में तीन नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। जिससे पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से कागजरहित होगी। अब लोगों को जमीन की रजिस्ट्री के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संपत्ति पंजीकरण से जुड़े सभी काम ऑनलाइन हो जाएंगे। जमीन की खरीद फरोख्त करने वालों को फोटो करवाने के लिए आना होगा। सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इस नई व्यवस्था से लोग घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जिसमें आधार और ओटीपी से सत्यापन, ऑनलाइन स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान और सब-रजिस्ट्रार के साथ अपॉइंटमेंट बुक करना शामिल है। इस नई प्रणाली से फर्जीवाड़े की संभावना खत्म हो जाएगी। प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो जाएगी। रजिस्ट्...