प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खेत में चल रहे समतलीकरण के कार्य को देखने गए व्यापारी पर परिवार के ही लोगों ने लाठी, डंडे और लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर पंचायत के मिरगढ़वा मोहल्ला निवासी लोहा व्यापारी प्रभाकर जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 16 नवम्बर शाम वह रेताही स्थित खेत में चल रहे समतलीकरण के काम को देखने गया था। तभी परिवार के कुछ लोग लाठी,डंडा और लोहे की राड लेकर पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपी हमलावर हो गए। मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर न...