लखनऊ, जनवरी 9 -- रहीमाबाद,संवाददाता। जमीन विवाद के चलते चाचा ने दो लोगों के साथ मिलकर देवी खेड़ा निवासी भतीजे अरविंद को लाठी डंडों से जमकर पीटा। पुलिस ने भतीजे अरविंद की तहरीर पर चाचा महेश, रूपचंद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अरविंद कुमार ने बताया है कि उनके घर के सामने खाली जमीन है। जिसको चाचा महेश, और रूपचंद कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि पीड़ित के साथ कई बार मारपीट हो चुकी है। गुरुवार रात को वह बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान घात लगाए बैठे लोगों ने रास्ता रोक कर जमकर मारा पीटा। रहीमाबाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि महेश और रूप चंद्र को गिरफ्तार लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...