लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- पलियाकलां, संवाददाता। बसंतापुर खुर्द की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने एसडीएम को पत्र देकर अपने गांव में स्थित गाटा संख्या 966 की पैमाइश कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान का कहना है कि गाटा संख्या 966 जलमग्न भूमि के रुप में कागजात में दर्ज है जिस पर वन विभाग जबरन कब्जा करना चाहता है जबकि इस गाटा संख्या में कई ग्रामीणों की भूमि शामिल है। एसडीएम को दिए पत्र में ग्राम प्रधान ने कहा है कि गांव की भूमि को दुधवा टाइगर का सोनारीपुर रेंज गांव की भूमि को पार्क में शामिल करना चाहते हैैं। जब तक इसकी सीमाओं की पैमाइश नहीं की जाती है तब तक यह निर्धारण होना मुश्किल है कि जमीन वास्तव में वन विभाग की है या फिर ग्राम पंचायत की है। ग्राम प्रधान ने जनहित में जल्द ही जमीन की पैमाइश कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...