वाराणसी, अप्रैल 27 -- चौबेपुर संवाद। छित्तमपुर गांव स्थित रविवार को जमीन की पैमाइश करने गई टीम पर मनबढ़ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। शिकायतकर्ता और प्रधानपति समेत कई लोग घायल हो गए। लेखपाल और कानूनगो किसी तरह जान बचाकर भागे। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव के अंजुल चौबे ने परती और चकरोड की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। सीडीओ के निर्देश पर रविवार को कानूनगो स्थानीय लेखपाल और राजस्व टीम के साथ पैमाइश के लिए पहुंचे। नापी शुरू होते ही विपक्षियों ने विरोध किया और पथराव करने लगे। लाठी-डंडे से पिटाई भी की। इमसें प्रधान पति मनोज सिंह और अंजुल चौबे समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में अजीत यादव, अजय यादव, अभिषेक ऊर्फ गोलू यादव, अभिषेक चौरसिया, विपिन चौरसिया, शुभम चौरसिया, गोवर्धन चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...