फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ईमादपुर केसर गांव निवासी लालाराम ने रामनरेश निवासी ऊनरपुर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा साठ गांठ कर उसकी पैतृक जमीन की धोखाधड़ी से फर्जी विरासत करा ली गयी। शिकायत करने पर जातिसूचक गाली गलौज किया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी। मेरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...