बुलंदशहर, फरवरी 18 -- नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर 7 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी ने पीड़ित को गांव वहलीमपुरा के निकट 150 गज का प्लॉट दिखाकर ठगी को अंजाम दिया। अब रुपये वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर के देवीपुरा क्षेत्र निवासी राकेश पुत्र ज्ञानपाल ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में कार्य करता है। उसके साथ ही चोला क्षेत्र का एक युवक भी कार्यरत है। उस युवक ने बीते दिनों उसे झांसा दिया कि उसका वहलीमपुरा के पास 150 गज का प्लॉट है, जिसे वह बेचना चाहता है। आरोपी ने पीड़ित युवक को एक प्लॉट दिखाया, जिसका सौदा 14 लाख रुपये में तय हो गया। पीड़ित राकेश के अनुसार उसने 15 दिसंबर को तीन लाख रुपये और चार लाख रुप...