गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से जमीन का सौदा कर करीब दो करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, गोविंदपुरम के रहने वाले बलराज सिंह चौहान ने शिकायत देकर बताया कि परिचित सुभाष से धौलाना में 14800 वर्गगज जमीन का सौदा 17 हजार रुपये प्रतिगज के हिसाब से तय किया था। इसके बाद उन्होंने 11772 वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री कराकर 20 करोड़ 12 लाख रुपये का भुगतान किया था। आरोप है कि इसके बाद बची जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए आरोपियों ने उनसे एक करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। अब आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...