गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। दिल्ली की एक कंपनी की संचालिका ने भूड़गढ़ी निवासी व्यक्ति पर जमीन बेचने का सौदा कर 2.64 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। नई दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी निवासी जैबा उर्फी ने बताया कि वह ओरियन एलॉय एंड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी की निदेशक हैं। दिसंबर 2023 में मसूरी थानाक्षेत्र के भूड़गढ़ी निवासी प्रॉपर्टी डीलर रामकिशन ने वेद प्रकाश से मिलाया था। आरोप है कि वेद प्रकाश ने डासना स्थित करीब 3080 वर्गगज जमीन का सौदा किया। जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक वेदप्रकाश ने किस्तों में कुल 2.64 करोड़ रुपये ले लिए। इस दौरान थोड़ी जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई, लेकिन शेष जमीन के नामांतरण के नाम पर आरोपी रकम मांगता रहा। जैबा उर्फी का क...