बरेली, फरवरी 17 -- फतेहगंज पश्चिमी। मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी विजयपाल सिंह, उनकी पत्नी सीनू चौधरी एवं भाभी अंशू देवी की 22 बीघा 16 बिस्वा जमीन अरविंद व अवनेंद्र निवासी गुंगचैय्या गदरपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड ने 4697920 रुपयों में खरीदी। क्रेताओं ने बैनामा कराने से पूर्व 3709976 रुपयों का भुगतान कर दिया। शेष 987944 रुपए बैनामा के बाद देने का वायदा किया। बैनामा होने के बाद दोनों ने शेष रुपयों का भुगतान नहीं किया। रुपए मांगने पर गाली गलौच कर धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...