फरीदाबाद, जून 13 -- पलवल, संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ प्लॉट का फर्जी इकरारनामा कर 13 लाख 85 हजार रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कैलाश नगर निवासी जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने कुछ सालों पहले एक 165 वर्ग गज का प्लॉट सुरेंद्र और अतर सिंह से लिया था। उन्होंने 13 लाख 85 हजार रुपये का फुल फाइनल एग्रीमेंट करवा दिया था। उन्होंने कहा कि बाद में बैनामा करा दूंगा। तुम तब तक प्लॉट की चारदीवारी करवा लो। उसने चारदीवारी का काम शुरू कर दिया, लेकिन आरोपियों ने काम रुकवा दिया और कहा कि ये प्लॉट उसका नहीं है। जब उसने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...