नोएडा, जुलाई 22 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता यमुना प्राधिकरण ने शहर में अधिग्रहीत जमीन बैनामों के दाखिल खारिज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण क्षेत्र में काफी जमीन किसानों के नाम पर चढ़ी है। ऐसे में प्राधिकरण के पास भूमि पर लोन लेने और खरीद-फरोख्त करने की शिकायतें आ रही हैं। प्राधिकरण विकास परियोजनाओं के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदने के साथ ही अधिग्रहण कर रहा है। अब तक गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में जमीन अधिग्रहण का काम कर विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्राधिकरण की ओर से जमीन के बदले किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और सात प्रतिशत आबादी भूखंड का आवंटन किया जा चुका है, लेकिन जमीन अब भी किसानों के नाम पर ही है। ऐसे में प्राधिकरण के पास अधिग्रहीत जमीन पर लोन लेने और खरीद-फरोख्त की शिकायतें आ रही हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह...