हापुड़, अगस्त 2 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में एक बुजुर्ग किसान के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपनी कृषि भूमि का एग्रीमेंट एक व्यक्ति के साथ किया था, लेकिन बिचौलिया ने उनके साथ विश्वासघात कर ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत कर न्याय की मांग की है। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं है। जानकारी कर मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...