पटना, नवम्बर 5 -- बिहटा थाना क्षेत्र के बिष्णुपुरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर जमीन कारोबारी शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके घर से लगभग 23 लाख नकदी और दस कारतूस बरामद हुए। बिहटा पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत बिष्णुपुरा गांव स्थित एक घर में हथियार रखने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान घर से लगभग 23 लाख रुपए और दस कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मौके से स्व. कृष्णनंदन सिंह के पुत्र शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शैलेन्द्र कुमार जमीन खरीद-बिकी का कार्य करते हैं। सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध हथियार की सूचना पर छापेमारी के दौरान घर से लगभग 23 लाख रुपए और दस कारतूस के साथ जमीन कारोबारी शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...