पटना, जून 25 -- शाहपुर थाने के ताराचक मुबारकपुर मोड़ पर मंगलवार देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सवार जमीन कारोबारी धर्मेन्द्र कुमार (32) को गोली मार दी। एक गोली बाये बांह व दूसरा पंजरी में लगी। उसके साथ चल रहे युवक ने गंभीरावस्था अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। लोगों ने अपराधियों पर पत्थर व रोड़ा चलाया, पर अपराधी फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। जख्मी उदवंतनगर के रघुनीपुर निवासी चंद्रमा सिंह का पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सपरिवार शाहपुर के रघुरामपुर चांदमारी में रहते हैं। मंगलवार की देर शाम करीब छह बजे घर से अपने के दोस्त जितेन्द्र कुमार के साथ स्कूटी से सब्जी लाने आनंद बाजार आया था। जितेन्द्र ने बताया कि आनंद बाजार से सब्जी लेकर जैसे ही म...