अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़। गांव चिलकौरा में भाकियू सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी व युवा जिलाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में सरकारी चारागाह व मरघट और दीगर बंजर की जमीन को भूमाफियाओ से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानो व ग्रामीणो का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों की मांग है कि जब तक भूमाफियाओ से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव हितेश चौधरी, प्रदेश सचिव विनोद चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष काकू यादव, जिला अध्यक्ष किशन सिंह लोधी, जिला सचिव योगेश यादव, मंडल महासचिव रवि बघेल, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार, जिला महासचिव देवेंद्र सिंह, अमर सिंह, केहरी सिंह, रामवीर सिंह, सुभाष चंद्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...