गोरखपुर, सितम्बर 6 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में खलिहान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। पिपरी निवासी लक्ष्मीना देवी एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप है कि उसके पूर्वजों के खलिहान की जमीन को गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन सितंबर को आरोपित उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने के साथ ही उसके पति व बच्चों को जला कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...