कौशाम्बी, जुलाई 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के मोहनापुर मजरा लमती गांव निवासी विनय कुमार किसानी करता है। विनय के अनुसार उसने एक अप्रैल 2025 को फूलकली पत्नी मेवालाल से एक खेत खरीदा था। उसी खेत में नलकूप भी मौजूद है। आरोप है कि विक्रेता के पुत्र ने उसके खेत पर कब्जा कर लिया है। वह जबरन खेत में कृषि कार्य करने के साथ ही नलकूप से सिंचाई भी करता है। इस जमीन का एक वाद न्यायालय में विचाराधीन भी है। उलाहना देने पर वह उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने जान से मारने धमकी दी। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...