गढ़वा, जून 28 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा थाना अंतर्गत आदर गांव में दलित परिवार को मिले भू-दान की जमीन पर दबंगों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर जुताई करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला आने के बाद अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय और थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। स्थल पर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सीओ ने विवादित जमीन पर 144 लगाने की अनुशंसा अनुमंडल पदाधिकारी के यहां करने की बात कही। मौके पर सीओ ने बताया कि विवादित जमीन स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया। दोनों पक्षों के द्वारा जमीन के कागजात का जांच -पड़ताल किया गया। एहतियातन दोनों पक्षों को उक्त जमीन पर जाने व जोत कोड़ करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से ही इस मामले कि निपटारा किया जायेगा। मालूम हो कि एक पक...