कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू कस्बा निवासी राकेश कुमार चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2015 में उसने अपनी पत्नी सुशीला देवी के नाम पइंसा इलाके के कैमा में एक जमीन खरीदी थी। राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज कराने के बाद नींव भरवाकर इस जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीड़ित की मानें तो रोजी-रोजगार के सिलसिले में वह बाहर ही रहता था। 29 सितंबर 2025 को खरीदी गई जमीन की तरफ गया तो देखा कि कैमा निवासी दिनेश गौतम, अपने भाई अरविंद, बेटों सत्येंद्र, जितेंद्र व परिवार के ही कल्लू के साथ मिलकर नींव तोड़ रहा था। विरोध करने पर सभी ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। जमीन की ओर दोबारा आने पर जानलेवा धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार से की थी। उनके आदेश पर शुक्रवार को मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...