प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- माघ मेला 2026 के लिए सभी संस्थाओं के भूमि आवंटन का काम शनिवार को पूरा हो गया। मेला अधिकारी ऋषिराज ने जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की जा चुकी है, उन्हें अपने-अपने सेक्टर प्रभारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बसावट का काम भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रथम स्नान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जा सकें। सभी श्रद्धालुओं से बसावट संबंधित समस्यों एवं सूचनाओं के लिए अपने-अपने सेक्टर कार्यालयों एवं वहां के प्रभारियों से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। सभी सेक्टर प्रभारियों के मोबाइल नंबर मेला कार्यालय के बाहर सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। समस्याओं के निदान के लिए मेला हेल्पलाइन नंबर 1920 पर भी संपर्क किया जा सकता है। मेला अधिकारी ने कहा है कि 28 दिसंबर से सभी अधिकारी मेला क्ष...