सहरसा, नवम्बर 20 -- सहरसा।सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड नंबर 10 में मारपीट की घटना घटी है।जिसमें जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद पीड़ित अनिल राम भारती थाना में आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कहा गया कि मेरी पत्नी आंगन में झाड़ू लगा रही थी।इस दौरान टुनटुन राम सहित अन्य लोग आया और जमीनी विवाद को लेकर अचानक मेरी पत्नी के साथ गाली गलोज करते हुए मारपीट करने लगा।मारपीट मेरे पत्नी का सिर फट गया है। ओर हमको डंडा से प्रहार कर पर मेरा पैर फैक्चर कर दिया है।घटना के बाद मामला दर्ज करते हुए।आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...