सासाराम, मई 18 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। चांदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिजन आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना में विनोद कुमार सिंह जख्मी हो गए। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद परिजन जख्मी को लेकर सीएचसी गए। मामले में तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी निवासी विनोद कुमार सिंह व विजय कुमार सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद को समाप्त करने के लिए गुरुवार को पंचायती बुलायी गई थी। पंचायती के दौरान ही आपस में तनाव बढ़ गया था और दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। मामले में शनिवार शाम प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया कि जख्मी के आवेदन पर विजय सिंह, विवेक कुमार व अंकुश कुमार को नामजद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...