अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद में दीवाल गिरा देने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हीड़ी पकड़िया गांव में ललई देई पत्नी स्वर्गीय जोखू राम यादव तथा चंद्रशेखर, जवाहिर लाल, मन्नू लाल यादव व गोलू यादव के बीच जमीनी विवाद तथा पानी की निकासी के लिए कहा सुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने कुल्हाड़ी व ईट पत्थर का जमकर प्रयोग किया। मारपीट में रमेश यादव तथा विनोद यादव को गंभीर चोटें आई हैं। ललई देवी का आरोप है कि दबंगों ने उनकी दीवार को गिरा दिया और विरोध करने पर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रमेश यादव तथा विनोद यादव को सीएचसी भीटी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने स...