औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी राजेश कुमार ने मारपीट की घटना से संबंधित एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। सूचक ने बताया है कि वह अपनी जमीन की सफाई अपने मजदूरों से करा रहे थे, इसी दौरान आरोपित पहुंचे और सफाई कर रहे मजदूरों व सूचक के भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...