रामपुर, नवम्बर 10 -- मिलक क्षेत्र ग्राम सिर्रा निवासी लक्ष्मी का केमरी के मोहल्ला चमारान में मायका है। वह अपने पिता की अकेली बेटी है। उसके पिता की दो बीघा जमीन और एक मकान है। जिसपर उसकी चाची और उसका लड़का अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है। जिसकी वजह से वह जब भी अपने पिता के पास आती है तो चाची और उसका बेटा उसके साथ मारपीट करते है। शनिवार को वह अपने मायके एक शादी समारोह में आई हुई थी तो आरोपियों ने उसके और पिता के साथ मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...