हापुड़, अप्रैल 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बडौदा हिंदवान में रविवार की सुबह दो भाई जमीन के विवाद को लेकर भिड़ गए। इस दौरान एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पीड़ित भाई ने नामजद भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गांव बडौदा हिंदवान निवासी भूपेंद्र ने बताया कि जमीन को लेकर भाई से विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान भाई आया और गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरे खेतों पर काम करने वालों को आता देख भाई जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ क...