कौशाम्बी, अगस्त 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के काजू गांव की मालती देवी ने बताया कि उसका जेठ के साथ जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार शाम वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान उसका जेठ वहां पहुंचा और उसी विवाद को लेकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने डंडे से भयाहू की पिटाई करने लगा। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे छोटे भाई छट्ठीलाल को भी जमकर पीट दिया। इससे दोनों को काफी चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल दंपति ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...