भदोही, जनवरी 15 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के झौंवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया। गांव निवासी बलिराम तिवारी ने तहरीर में कहा कि उनके घर के पीछे राम ललित तिवारी, सुशीला देवी एवं पम्पी देवी मेरी जमीन में जबरदस्ती निर्माण कर रहे थे। मना करने पर आरोपितों ने गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दिया गया। इतना ही नहीं, खुद की छत पर चढ़कर ईंट पत्थर मारने लगे। जिससे मेरी आंख एवं मां के सिर में चोटें आईं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...