भदोही, जनवरी 25 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खानापुर गांव में बाउड्री वाल की ईंट गिराने के विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद और पड़ोसी द्वारा विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात पर पड़ोसी धनवन्ती देवी के उकसावे पर उसके परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राजेन्द्र प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री आंचल तथा उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...