रुडकी, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसमें दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसमें दोनों पक्ष के दो लोग घायल हुए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार किशनपुर जमालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौज के चलते मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। इस दौरान घायल हुए शमीम व असलम ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...